scorecardresearch
 

रक्षा बंधन पर होंगे मेट्रो के 200 सौ अतिरिक्त फेरे

रक्षा बंधन पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संभावित भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो शनिवार को ट्रेनों के 200 से अधिक अतिरिक्त फेरे लगाएगी.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

रक्षा बंधन पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संभावित भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो शनिवार को ट्रेनों के 200 से अधिक अतिरिक्त फेरे लगाएगी.

Advertisement

त्यौहार वाले दिन लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो नेटवर्क के कई व्यस्त स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो में रक्षा बंधन पर सामान्यत: काफी भीड़भाड़ रहती है क्योंकि लोग ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मेट्रो से यात्रा करना पसंद करते हैं.

डीएमआरसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने कहा, ‘‘शनिवार को ट्रेनें सुबह आठ बजे से रात साढ़े आठ बजे तक व्यस्त समय वाली आवृत्ति से चलेंगी और 15 से अधिक ट्रेनें जो कम व्यस्त समय के दौरान सामान्यत: हट जाती हैं, उनकी सेवाएं जारी रहेंगी जिससे 200 से अधिक अतिरिक्त फेरे मिलाकर उस दिन के कुल फेरे करीब 2700 रहेंगे.’’

Advertisement
Advertisement