scorecardresearch
 

हत्या के दायरे में ही आती है जैक्सन की मौत

दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने गवाही दी कि यदि गायक ने खुद को एनेस्थेटिक प्रोपोफोल नाम की दवा का डोज खुद ही दिया होता, तो भी ऐसी स्थिति में यह हत्या का ही मामला बनता.

Advertisement
X

दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने गवाही दी कि यदि गायक ने खुद को एनेस्थेटिक प्रोपोफोल नाम की दवा का डोज खुद ही दिया होता, तो भी ऐसी स्थिति में यह हत्या का ही मामला बनता.

Advertisement

लॉस एंजिलिस निवासी डॉक्टर क्रिस्टोफर रोजर्स से डॉ. कोनराड मर्रे के एक वकील ने पूछताछ की. मर्रे पर जैक्सन की मृत्यु का कारण बने एनेस्थेटिक प्रोपोफोल का डोज देने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement