दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने गवाही दी कि यदि गायक ने खुद को एनेस्थेटिक प्रोपोफोल नाम की दवा का डोज खुद ही दिया होता, तो भी ऐसी स्थिति में यह हत्या का ही मामला बनता.
लॉस एंजिलिस निवासी डॉक्टर क्रिस्टोफर रोजर्स से डॉ. कोनराड मर्रे के एक वकील ने पूछताछ की. मर्रे पर जैक्सन की मृत्यु का कारण बने एनेस्थेटिक प्रोपोफोल का डोज देने का आरोप है.