पॉप सम्राट माइकल जैकसन को गुजरे एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन अब उनके शव को कब्र से खोद निकालने की नौबत आती नजर आ रही है.
वजह यह है कि जैकसन की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे डॉ. कोनॉर्ड मर्रे और उनके वकील दिवंगत पॉप स्टार के पोस्टमार्टम को चुनौती देने की योजना बना रहे है. योजना पर अमल हुआ तो जैकसन की कब्र की खुदाई होना तय है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि कोनॉर्ड ने जैकसन को जरूरत से ज्यादा मात्रा में दवा दी, जिससे उसकी मौत हुई. कोनॉर्ड के खिलाफ मामले की सुनवाई अगले वर्ष होगी. उनकी पैरवी कर रहे वकील इससे पहले जैकसन की कब्र खुदवाना चाहेंगे.