बॉलीवुड अभिनेत्री मिनीषा लांबा के पास अघोषित आभूषण मिलने के आरोप में मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया.
सीमाशुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मिनिषा फ्रांस के कान से लौटकर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरी थीं और उनके सामान की तलाशी के दौरान अधिकारियों को उनके पास से 50 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण मिले.
हालांकि सीमाशुल्क अधिकारियों ने यह बताने से इनकार कर दिया है कि कितने आभूषण अघोषित थे. कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद लौटीं मिनिषा से पूछताछ की जा रही है. 26 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने ‘बचना ऐ हसीनों’, ‘कॉरपोरेट’ और ‘वेल डन अब्बा’ में भी काम किया है.