तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल की घोषणा की. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की अध्यक्ष ने पी. मोहन को अपने मंत्रिमंडल में ग्रामीण उद्योग मंत्री के रूप में शामिल किया है, जबकि वाणिज्य एवं पंजीकरण मंत्री सी. वी. षणमुगम को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है.
तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया के सचिव की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'नए मंत्री का शपथ-ग्रहण छह अक्टूबर को राजभवन में पूर्वाह्न् 11 बजे आयोजित समारोह में होगा.'
बयान के अनुसार, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल को भी मंजूरी दे दी.
सामाजिक कल्याण मंत्री बी. वलारमाथी को दोहपर भोजन कार्यक्रम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा जाएगा. ग्रामीण उद्योग मंत्री एम. सी. संपत अब पर्यावरण मंत्री होंगे, जबकि पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण मंत्री बी. पी. रमना वाणिज्य कर एवं पंजीकरण मामलों के मंत्री होंगे.
स्कूली शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय मंत्री एन. आर. सिवापाथी को कानून, अदालत एवं कारागार, कार्मिक तथा प्रशासनिक सुधान एवं भ्रष्टाचार की रोकथाम से संबंधित मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा.