उत्तर प्रदेश में गुरुवार को सैकड़ों यात्री उस समय बाल-बाल बच गए, जब इटावा के पास शाम को दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लग गई. यात्री हालांकि पूरी तरह सुरक्षित हैं.
अधिकारियों के मुताबिक डिब्बे से धुआं निकलते देख यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई.
रेल मंत्रालय में तैनात अतिरिक्त महानिदेशक अनिल कुमार सक्सेना ने बताया कि रेलगाड़ी को इटावा के बाहरी इलाके में स्थित इकदिल रेलवे स्टेशन पर रोका गया है. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक शताब्दी एक्सप्रेस की सी-10 बोगी से धुंआ निकलते देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ यात्री रेलगाड़ी से कूद गए.
उल्लेखनीय है कि शताब्दी एक्सप्रेस नियमित रूप से लखनऊ से दिल्ली के बीच चलती है और इस दौरान वह कानपुर, इटावा, अलीगढ़ और गाजियाबाद में रुकती है.