बीमार पिता को दोनों आंखों और भाई को किडनी की तत्काल जरूरत से परेशान एक नाबालिग लड़की ने यहां आत्महत्या कर ली और अपने सुसाइड नोट में लिखा कि नदिया जिले के झोड़पारा में बीमार संबंधियों को उसके अंग दान कर दिये जाएं.
पुलिस ने बताया कि 12 साल की मम्पी सरकार अपने पिता और दिहाड़ी मजदूर मृदुल सरकार की क्षय होती आंखों और भाई की खराब होती किडनी को देख बहुत परेशान थी. उन्होंने बताया कि कक्षा छह की छात्रा के लिखे सुसाइड नोट को उसकी मौत के अगले दिन पाया गया. उसका अंतिम संस्कार 27 जून को किया गया.
स्थानीय धनतल पंचायत के प्रधान तपस तरफदार ने बताया कि मम्पी ने अपनी बहन मनिका के साथ खुदकुशी करने पर चर्चा की ताकि उनके अंग पिता और भाई के काम आ सके. हालांकि मनिका ने इस विचार को खारिज कर दिया और स्कूल चली गई जिसके बाद मम्पी ने खुदकुशी करने का फैसला किया.