scorecardresearch
 

ग्रामीणों का थाने पर पथराव, 7 पुलिसकर्मी घायल

बिहार के गया जिले के बेलागंज थाना पर मंगलवार को एक मुखिया की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Advertisement
X

बिहार के गया जिले के बेलागंज थाना पर मंगलवार को एक मुखिया की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने पथराव किया जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Advertisement

गया के अपर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सफीउल हक ने बताया कि सिंघौल पंचायत के पूर्व मुखिया जितेन्द्र यादव को गोली मारकर घायल करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार की रात वर्तमान मुखिया सूरज यादव और उनके तीन समर्थकों को गिरफ्तार किया था. इससे नाराज उनके समर्थकों ने बेलागंज थाना पर हमला कर दिया और जमकर पथराव किया.

उन्होंने बताया कि इस पथराव में एक अवर पुलिस निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां सभी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के समय से ही पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया में विवाद चल रहा है.

Advertisement
Advertisement