एक अध्ययन में कहा गया है कि विनिर्माताओं में बढ़ती प्रतिस्पर्धा तथा निम्न मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किए जाने के कारण दुनिया भर में मोबाइल हैंडसेटों की कीमतों में आने वाले समय में गिरावट आएगी.
नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग फर्म इवेल्यूसर्व ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है. इसमें कहा गया है कि आने वाले समय में अधिकांश ग्राहक निम्न-मध्यम आय (एल एम आई) विकासशील अर्थव्यवस्थाओं से आएंगे. बड़े बाजारों को देखते हुए मोबाइल विनिर्माता कंपनियां अपने उत्पादों के दाम घटाएंगी.
इसके अनुसार आने वाले पांच साल में जहां हैंडसेट सस्ते होंगे वहीं इनमें फीचर बढ़ेंगे. यहां निम्न मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं से तात्पर्य भारत व चीन जैसे विकासशील देशों से है जहां आबादी का बड़ा हिस्सा इस श्रेणी में आता है.
इवेल्यूसर्व के विश्लेषण में कहा गया है कि नोकिया के औसत ब्रिकी मूल्य में 2005 और 2009 के बीच 39 प्रतिशत की गिरावट आई जबकि सैमसंग के लिए यह गिरावट 33 प्रतिशत रही. इसके अलावा अध्ययन में यह भी कहा गया है कि आने वाले समय में अधिकतर लोग अपने मोबाइल को बदलने के लिए नये फोन खरीदेंगे.