मंत्रियों के बेतुके बयानों का लग रहा है मौसम सा चल रहा है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं के लिए मोबाइल, गर्लफ्रेंड और बाइक को जिम्मेदार ठहराया.
इस बयान के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में शनिवार ‘सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस बात पर गहरी चिंता जताई कि भारत में सड़क हादसों में लगभग 55 से 60 फीसदी मौतें युवाओं की होती हैं.
सिंह ने इस दौरान कहा, ‘अच्छी मोटरसाइकल, अच्छा मोबाइल फोन और अच्छी गर्लफ्रेंड हो तो दुर्घटना होना ही है.’ उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि युवा एक हाथ में मोबाइल लेकर बात करते हुए मोटरसाइकल चलाते हैं और अक्सर यह दुर्घटना का कारण बनता है, ऐसी आदतों से बचना चाहिए.
सिंह ने कहा कि राज्य में सड़कों की हालत सुधरने के बाद ऐसा लगा था कि दुर्घटनाएं कम होंगी लेकिन वहां भी दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. रमन सिंह ने कहा है कि जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के संस्कार बच्चों को घरों और स्कूलों से मिलने चाहिए.
लोग हजारों रूपये खर्च कर मोटर बाईक खरीदते हैं, लेकिन कुछ सौ रूपये खर्च करके हेलमेट नहीं खरीदना चाहते, जबकि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट सिर के गंभीर चोटों से काफी बचाव कर सकता है. सिंह ने सुझाव दिया कि रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों को हेलमेट देकर उन्हें उसके इस्तेमाल का संकल्प दिलाएं.