शहर में एक मॉडल ने कथित तौर पर गोरेगांव स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामराव पवार ने बताया कि रिंकी चौधरी नाम की इस मॉडल का शव उसके ‘ब्वॉयफ्रेंड’ को गुरुवार शाम वल्लभ अपार्टमेंट स्थित घर की रसोई में फंदे से झूलते हुए मिला.
उन्होंने बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. युवती के मित्र से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक रिंकी के रसोई में जाने के दौरान उसका मित्र बाहर हॉल में बैठा था.
पवार ने कहा कि रिंकी न तो लंबे समय तक रसोई से बाहर आई और न ही उसने कोई जवाब दिया, इसलिए उसके मित्र ने दरवाजा तोड़ा. उसके मित्र ने उसके शव को फंदे से झूलते हुए देखा. उससे पूछताछ जारी है.