scorecardresearch
 

अब तक नहीं सुलझा मॉडल की मौत का केस

मुंबई में मॉडल विवेका बाबाजी की खुदकुशी के पेच अब तक नहीं सुलझ पाए हैं. नजदीकियों का कहना है कि हर मोर्चे पर नाकामी से वो गहरे डिप्रेशन में थीं. इधर पुलिस अब तक उसके ब्वॉयफ्रेंड गौतम तक नहीं पहुंच पाई है. कहा जा रहा है कि गौतम खुद ही पुलिस तक आएगा.

Advertisement
X

मुंबई में मॉडल विवेका बाबाजी की खुदकुशी के पेच अब तक नहीं सुलझ पाए हैं. नजदीकियों का कहना है कि हर मोर्चे पर नाकामी से वो गहरे डिप्रेशन में थीं. इधर पुलिस अब तक उसके ब्वॉयफ्रेंड गौतम तक नहीं पहुंच पाई है.
इस बीच गौतम बोरा ने मुंबई के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है. याचिका पर सोमवार को ही कोर्ट का फैसला आना है.

Advertisement

विवेका की मौत क्यों हुई, यह सवाल अब भी कायम है. अब तक की तफ्तीश मौत की वजह का साफ साफ पता नहीं चल पाया है. दोस्तों का कहना है विवेका काफी तनाव में रहती थी. रैंप की क्वीन रह चुकी विवेका बड़ती उम्र के साथ रैंप से दूर होती चली गई. काम की कमी थी ऐसे में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की, लेकिन उसमें भी सफलता नहीं मिली. प्यार में भी स्थिरता नहीं मिली, ऐसे में तनाव बढ़ता गया और फिर नशे की लत ने घेर लिया.{mospagebreak}मौत के बारे में शायद विवेका के ब्यॉयफ्रेंड गौतम वोरा ही इस बारे में कुछ बता पाएं. पुलिस को गौतम के सामने आने का इंतजार है, लेकिन दोस्त कह रहे हैं कि वो पुलिस से मिलने से पहले कानूनी मदद लेना चाहता है. इस बीच विवेका के पोस्टमॉर्टम में उसके पेट से कुछ संदिग्ध चीज़ें मिली हैं. उन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है.

Advertisement

प्यार में असफलता या फिर सफल करियर के बाद बेरोज़गारी, विवेका की मौत की ये वजह जांच में सामने आने की उम्मीद है. इस मौत ने एक बार फिर ग्लैमर की रंगीन दुनिया के पीछे के काले सच को उजागर कर दिया है.

Advertisement
Advertisement