scorecardresearch
 

बिहार में चुनाव-प्रचार करेंगे मोदी व वरुण: बीजेपी

बिहार में गठबंधन की गांठ अबतक खत्म नहीं हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरम पड़े, तो अब बीजेपी के तेवर सख्त हो रहे हैं. नीतीश को मोदी और वरुण पसंद नहीं, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने साफ-साफ कहा है कि मोदी और वरुण प्रचार के लिए बिहार जाएंगे.

Advertisement
X

बिहार में गठबंधन की गांठ अबतक खत्म नहीं हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरम पड़े, तो अब बीजेपी के तेवर सख्त हो रहे हैं. नीतीश को मोदी और वरुण पसंद नहीं, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने साफ-साफ कहा है कि मोदी और वरुण प्रचार के लिए बिहार जाएंगे.

Advertisement

बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में अब सब कुछ ठीक है, शायद यही संदेश देना चाहते हैं बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार. राज्य सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के घर चल रहे भागवत कथा के समापन पर मुख्यमंत्री पूजा अर्चाना करने पहुंचे. प्रसाद पाया और खासतौर पर इस मौके के लिए आयोजित एक नाटक का आनंद उठाया.

बीते दिनों बीजेपी की रैली में नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीर छपी देख नितीश बौखला गए थे. दोनों पार्टी की दोस्ती टूटने के कगार पर पहुंच गई थी. बाद में सुलह हुई और नीतीश ने बीजेपी के सामने शर्त रख दी कि बिहार से नरेंद्र मोदी और वरुण गांधी को दूर रखें. लेकिन बीजेपी अब भी उनकी ये शर्त मानने के मूड में नहीं है.{mospagebreak}आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे के ग्रुप एडिटर प्रभु चावला से बातचीत में बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने साफ कर दिया कि मोदी और वरुण दोनों ही बिहार में पार्टी के प्रचार का अहम हिस्सा होंगे. साफ है कि बीजेपी-जेडीयू के बीच आग दबी है पर बुझी नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement