राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ताना संबंध होने तथा दोनों को एक ही सिक्के का दो पहलू बताते है.
उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी या कोई और देश के अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. यह राजग के घटक दल भाजपा-जदयू पहले आपस में स्वयं तय कर लें.
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य रामकृपाल यादव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नीतीश और मोदी के बीच दोस्ताना संबंध होने तथा दोनों को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया और कहा कि नरेंद्र मोदी या कोई अन्य देश के अगले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
उन्होंने कहा कि नीतीश ये बताएं कि एक तरफ वे नरेंद्र मोदी के साथ दूरी बनाने की नाटकबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ नीतीश के दोस्ताना संबंध को दो दिनों पूर्व दिल्ली में आयोजित एनसीटीसी की बैठक के दौरान लोगों ने देखा.
यादव ने कहा कि वर्ष 2009 के चुनाव के समय धर्मनिरपेक्ष मतदाताओं को वोट हासिल करने के लिए नीतीश ने मोदी से परहेज करते हुए उन्हें प्रचार के लिए बिहार आने नहीं दिया, लेकिन उक्त चुनाव के बाद लुधियान में आयोजित एक कार्यक्रम में दौरान मोदी के साथ गले मिलते दिखायी दिये.