scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी ने मंजूर किया अमित शाह का इस्‍तीफा

सोहराबुद्दीन मुठभेड़ में फंसे गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया है. इस बात की पुष्टि करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस्तीफा उन्हें मिल गया है और संविधान के तहत जरूरी प्रक्रिया पूरी कर वो उसे स्वीकार कर लेंगे.

Advertisement
X

सोहराबुद्दीन मुठभेड़ में फंसे गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया है. इस बात की पुष्टि करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस्तीफा उन्हें मिल गया है और संविधान के तहत जरूरी प्रक्रिया पूरी कर वो उसे स्वीकार कर लेंगे.

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मे पत्रकारों को संबोधित करत हुए कहा कि अमित भारत की कानून व्यवस्था का पालन करेंगे और कानून की मर्यादा का ख्याल रखते हुए अपना बचाव करेंगे. मुझे विश्वास है कि भारत की न्यायपालिका अमित शाह को न्याय देगी.

सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने अपना इस्तीफा काफी पहले ही मुख्यमंत्री को सौंप दिया था लेकिन बीजेपी इस्तीफा मंजूर करने के लिए सही वक्त का इंतेजार कर रही थी. अब जब बीजेपी ने देखा कि अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है और उनकी जमानत याचिका भी रद्द हो गई है तो उनका इस्तीफा सार्वजनिक करना ही बेहतर समझा गया.

गौरतलब है कि सीबीआई ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को भी आरोपी बनाया है और उन पर हत्या की साजिश के आरोप लगे हैं.

Advertisement

सीबीआई ने गुरुवार को अमित शाह को पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए थे. इसके बाद दो और समन भेजने पर भी अमित शाह हाजिर नहीं हुए और अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर दी लेकिन अमित की अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई है और सीबीआई उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है.

Advertisement
Advertisement