सोहराबुद्दीन मुठभेड़ में फंसे गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया है. इस बात की पुष्टि करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस्तीफा उन्हें मिल गया है और संविधान के तहत जरूरी प्रक्रिया पूरी कर वो उसे स्वीकार कर लेंगे.
नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मे पत्रकारों को संबोधित करत हुए कहा कि अमित भारत की कानून व्यवस्था का पालन करेंगे और कानून की मर्यादा का ख्याल रखते हुए अपना बचाव करेंगे. मुझे विश्वास है कि भारत की न्यायपालिका अमित शाह को न्याय देगी.
सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने अपना इस्तीफा काफी पहले ही मुख्यमंत्री को सौंप दिया था लेकिन बीजेपी इस्तीफा मंजूर करने के लिए सही वक्त का इंतेजार कर रही थी. अब जब बीजेपी ने देखा कि अमित शाह के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है और उनकी जमानत याचिका भी रद्द हो गई है तो उनका इस्तीफा सार्वजनिक करना ही बेहतर समझा गया.
गौरतलब है कि सीबीआई ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह को भी आरोपी बनाया है और उन पर हत्या की साजिश के आरोप लगे हैं.
सीबीआई ने गुरुवार को अमित शाह को पूछताछ के लिए समन भेजा था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए थे. इसके बाद दो और समन भेजने पर भी अमित शाह हाजिर नहीं हुए और अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर दी लेकिन अमित की अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई है और सीबीआई उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है.