scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी ने की अन्नाद्रमुक की जीत की प्रशंसा

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक की जीत की यह कहते हुए प्रशंसा की है कि पार्टी की जीत ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय राजनीति को भी प्रभावित करेगी.’’

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक की जीत की यह कहते हुए प्रशंसा की है कि पार्टी की जीत ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय राजनीति को भी प्रभावित करेगी.’’

Advertisement

मोदी ने तमिलनाडु के लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘इस बड़ी जीत की अपनी अहमियत है और यह तमिलनाडु तक सीमित नहीं है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या आपको विश्वास है कि अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता आने वाले सालों में तमिलनाडु को गुजरात जैसा विकसित प्रदेश बना देंगी, मोदी ने कहा, ‘‘मैंने तमिलनाडु के प्रति उनका समर्पण और प्रदेश के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता देखी है, इसलिए मुझे विश्वास है कि वह प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान देंगी.’’

नरेंद्र मोदी जया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए चेर्न्‍न आए हैं. उन्होंने कहा कि वे अभिनेता रजनीकांत से भी मुलाकात करेंगे. रजनीकांत श्वसन संबंधी संक्रमण और पेट की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
Advertisement