उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि 2011-12 के दौरान 24 हजार करोड़ रुपये के योजना आकार में से 18 हजार करोड रुपये खर्च कर लिये गये है.
बिहार विनियोग संख्या 2 विधेयक पर चर्चा के बाद जवाब में मोदी ने कहा कि 2011-12 के योजना आकार में कम खर्च करने का आरोप गलत है. राज्य ने 24 हजार करोड रुपये के योजना आकार में से 18 हजार करोड रुपये खर्च कर लिये हैं. राज्य में धन का अधिकतम उपयोग हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कम खर्च के संबंध में विपक्ष का आरोप गलत है. मोदी ने कहा कि केंद्र से संसाधन में मिलने की देर और मानसून का मौसम लंबा चलने के कारण योजना आकार के धन के खर्च की शुरूआत दिसंबर में शुरू हो पाती है और जून तक इसमें गति आ जाती है.
उल्लेखनीय है कि प्रमुख विपक्षी दल राजद ने आरोप लगाया था कि भारी भरकम योजना आकार के बावजूद खर्च बहुत कम हुआ है.