scorecardresearch
 

2002 दंगा: मोदी सरकार के निशाने पर एक और आईपीएस अधिकारी

संजीव भट्ट के बाद एक अन्य आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा नरेन्द्र मोदी सरकार के कोप के शिकार हुए हैं जिन्‍हें अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

संजीव भट्ट के बाद एक अन्य आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा नरेन्द्र मोदी सरकार के कोप के शिकार हुए हैं जिन्‍हें अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Advertisement

शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि एसआईटी सहित विभिन्न एजेंसियों को 2002 के दंगों के कॉल रिकार्ड की सीडी देने के चलते उनके खिलाफ क्यों न आरोप पत्र पेश किया जाए.

डीआईजी रैंक के अधिकारी शर्मा ने गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी थी. शर्मा ने कहा था कि उन्हें उन आधारों के बारे में जानकारी नहीं दी गयी थी कि दंगों के दौरान काल रिकार्ड वाली सीडी को लेकर उन्हें पांच फरवरी को कारण बताओ नोटिस क्यों दिया गया.

न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी की अदालत में यह याचिका पेश की गयी जिन्होंने इसकी सुनवाई शुक्रवार के लिए तय की है.

Advertisement
Advertisement