scorecardresearch
 

अब स्‍कूली किताबों को लेकर विवादों में मोदी

जाने या अनजाने, नरेंद्र मोदी का आजकल गुजरात के छात्रों से कुछ ज्यादा ही लगाव हो गया है. मोदी कल तक बस्तों पर छाए हुए थे और अब किताबों में प्रवेश कर गए हैं. ये बात मोदी के विरोधियों को कतई रास नहीं आ रही, आरोप है कि छात्रों पर मोदी राजकीय हमला कर रहे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

जाने या अनजाने, नरेंद्र मोदी का आजकल गुजरात के छात्रों से कुछ ज्यादा ही लगाव हो गया है. मोदी कल तक बस्तों पर छाए हुए थे और अब किताबों में प्रवेश कर गए हैं. ये बात मोदी के विरोधियों को कतई रास नहीं आ रही, आरोप है कि छात्रों पर मोदी राजकीय हमला कर रहे हैं.

Advertisement

गणित के साथ राजनीति का ऐसा मेल आपने नहीं देखा होगा. गुजरात में बारहवीं के बच्चों को गणित पढ़ाया जा रहा है. छात्रों को पूर्ववर्ती और उत्तराधिकारी का संबंध समझाया जा रहा है और इसके लिए उदाहरण दिया जा रहा है केशुभाई पटेल और नरेंद्र मोदी का. बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि है कि केशूभाई के बाद नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री बने थे. इसलिए मोदी केशूभाई के उत्तराधिकारी हुए और केशूभाई मोदी के पूर्ववर्ती.

कांग्रेस इसे बच्चों की मानसिकता पर मोदी का राजकीय हमला करार देती है. जबकि खुद केशुभाई पटेल के सहयोगी और मोदी के विरोधी गोर्धन जड़फिया ऐसे पाठ को गैरजरूरी करार देते हैं. पढ़ाई पर अपनी राजनीति थोपने के आरोप मोदी पर कुछ दिन पहले भी लगे थे. मोदी के विरोधियों को आपत्ति है कि बच्चों को बांटी जा रही किताबों में मोदी की तस्वीरें क्यों छपवाई गई हैं.

Advertisement
Advertisement