scorecardresearch
 

मोदी ने की 50 हजार नई नौकरियों की घोषणा

राज्य में सत्ता के दस साल पूरा करने की पूर्व संध्या पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 2,250 करोड़ रुपए के पैकेज और 50,000 नयी नियुक्तियां सहित कई तोहफों का ऐलान किया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

राज्य में सत्ता के दस साल पूरा करने की पूर्व संध्या पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 2,250 करोड़ रुपए के पैकेज और 50,000 नयी नियुक्तियां सहित कई तोहफों का ऐलान किया.

सात अक्टूबर 2001 को राज्य का शीर्ष पद संभालने वाले मोदी गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद संभालने वाले बन गए हैं.

 

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

मोदी ने राज्य सरकार के 4.54 लाख कर्मचारी और 3.47 लाख पेंशनकर्ताओं को बकाये की तीसरी किस्त देने की घोषणा की है. छठे वित्त आयोग के अनुसार वेतनों में बदलाव के तहत यह राशि उनके सरकारी भविष्य निधि में जमा करने के बजाय नकद दी जायेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के मंहगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बृद्धि की जायेगी इससे यह केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर हो जायेगी. मंहगाई भत्ते का भुगतान जुलाई 2011 से प्रभावी होगा. मुख्यमंत्री ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक 50,000 लोगों को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही.

Advertisement
Advertisement