राज्य में सत्ता के दस साल पूरा करने की पूर्व संध्या पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 2,250 करोड़ रुपए के पैकेज और 50,000 नयी नियुक्तियां सहित कई तोहफों का ऐलान किया.
सात अक्टूबर 2001 को राज्य का शीर्ष पद संभालने वाले मोदी गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद संभालने वाले बन गए हैं.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के मंहगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बृद्धि की जायेगी इससे यह केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर हो जायेगी. मंहगाई भत्ते का भुगतान जुलाई 2011 से प्रभावी होगा. मुख्यमंत्री ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक 50,000 लोगों को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही.