गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पूर्वी और उत्तरी भाग में रविवार को आये भूकंप के कारण प्रभावित हुए लोगों के प्रति सहानुभूति जतायी और हरसंभव मदद की पेशकश की.
मोदी ने कहा कि विनाशकारी भूकंप की खबर से यहां हम सभी को झटका लगा है. सभी प्रभावित लोगों के प्रति मैं सहानुभूति जताता हूं. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार हरसंभव मदद देने को तैयार है.
मोदी ने कहा कि मैंने गुजरात के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दलों से तैयार रहने को कह दिया है. जैसे ही केन्द्र सरकार या कोई भी राज्य सरकार बुलायेगी हम दलों को रवाना कर देंगे.
तीन दिन के उपवास पर बैठे मोदी ने कहा कि गुजरात ने भी भीषण भूकंप की त्रासदी को झेला है और पूरी दुनिया ने उस समय हमें मदद की थी. अब जब कि देश के अन्य भाग प्रभावित हुए हैं, गुजरात सरकार और लोग मदद करने के लिए अपने सर्वोत्तम प्रयास करेंगे.