भाजपा की शीर्ष नेता सुषमा स्वराज की गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में की गयी टिप्पणी से भाजपा का एक वर्ग नाखुश बताया जाता है लेकिन पार्टी ने इस मुद्दे को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा है कि मोदी एक ‘राष्ट्रीय नेता’ हैं.
सुषमा ने कहा था कि हो सकता है कि मोदी का जादू हर कहीं नहीं चले. उनकी इस टिप्पणी को लेकर जहां भाजपा के भीतर एक बहस छिड़ गयी वहीं, अहमदाबाद के अखबारों में आज एक विज्ञापन छपा जिसमें मोदी की उपलब्धियों की तारीफ की गयी. इससे यह सवाल उठा कि क्या विज्ञापन लोकसभा में विपक्ष की नेता को निशाना बनाते हुए प्रकाशित कराया गया.
उधर, पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मोदी राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. अहमदाबाद में इश्तेहार छपवाने वाले कर्नाटक विधान परिषद के भाजपा सदस्य लहर सिंह ने अपने इस कदम को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि उन्होंने विज्ञापन मोदी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ के तौर पर दिये.