scorecardresearch
 

गोधरा: नरेंद्र मोदी का सद्भावना उपवास

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोधरा में एकदिवसीय अनशन पर बैठेंगे. मोदी के अनशन को ध्यान में रखकर गोधरा में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोधरा में एकदिवसीय अनशन पर बैठेंगे. मोदी के अनशन को ध्यान में रखकर गोधरा में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

स्थानीय भाजपा नेताओं को पंचमहल जिले में गोधरा के एसआरपी मैदान पर आयोजित अनशन में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों सहित 50 हजार से अधिक की भीड़ की उम्मीद है.

मोदी का इंतजार यहां के अल्पसंख्यकों के एक वर्ग को भी है. वो ये नहीं चाहते हैं कि किसी भी सूरत में ये संदेश जाए कि मुसलमान गुजरात सरकार के खिलाफ हैं. एक स्थानीय नागरिक फारुक ने बताया कि मोदी के उपवास में हमारे मुसलमानों की संख्या ज्यादा रहेगी.

गौरतलब है कि ये वही गोधरा है जहां से गुजरात की राजनीति में नई धारा बहने लगी थी. गुजरात दंगों के बाद मोदी की जबरदस्त आलोचना की जाती रही है. तब के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सीएम नरेंद्र मोदी को राजधर्म की याद दिलाने की कोशिश की थी. बाद में हर चुनाव में गुजरात की याद दिलाई जाने लगी.

Advertisement
Advertisement