कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी दौरों पर हुए खर्च के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों के कारण उन पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आरएसएस ने दुष्प्रचार की ‘नाजी परंपरा’ में उन्हें ‘अच्छी तरह’ प्रशिक्षित किया है.
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण करने से भाजपा की ‘सस्ती मंशा’ साबित हो गयी है.
गुजरात के मुख्यमंत्री की तुलना जर्मनी की नाजी सरकार के प्रचार मंत्री जोसेफ गोएबेल्स से करते हुए सिंह ने अपने पसंदीदा निशाने आरएसएस पर फिर प्रहार किया तथा आरोप लगाया कि वह अपने कार्यकर्ताओं को दुष्प्रचार अभियान में प्रशिक्षित करते हैं.
ट्विटर पर अपने ताजा पोस्ट में सिंह ने कहा, ‘संघ अपने कार्यकताओं को दुष्प्रचार में प्रशिक्षित करता है. स्वाभाविक है कि मोदी को अच्छा प्रशिक्षण मिला है. संघ ने अपने को नाजी परंपरा में ढाला है.’
उन्होंने कहा, ‘संघ अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देता है. झूठ बोलो, जोर से बोलो और बार-बार बोलो. क्या इससे आप को हिटलर के गोएबेल्स की याद नहीं आती.’
सिंह का मोदी के खिलाफ यह हमला गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा यह आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद किया गया है कि सोनिया के विदेशी दौरे के कारण सरकारी खजाने से 1880 करोड़ रुपये खर्च किये गये. उन्होंने यह आरोप मीडिया में आयी एक खबर के हवाले से लगाया.
मोदी ने सोमवार रात को कहा था कि यदि उनका दावा गलत निकला तो वह सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकार कर लेंगे. मोदी ने जूनागढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने यह बात एक अखबार में छपी खबर के आधार पर कही है. यदि मेरी सूचना गलत हुई, तो मैं इस गलती को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करूंगा.’
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि घटना से ‘भाजपा एवं नरेन्द्र मोदी के मकसद और उनकी दुर्भावना भरी सस्ती मंशा स्थापित हो गयी है. वे स्वास्थ्य जैसे मुद्दे का भी राजनीतिकरण करना चाहते हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया पिछले एक साल से अधिक समय में सर्जरी के लिए विदेश स्थित किसी अज्ञात स्थान पर तीन बार गयी हैं.
मोदी ने कहा कि हरियाणा में हिसार के एक युवक की आरटीआई अर्जी पर सरकार द्वारा दिये गये जवाब पर आधारित 12 जुलाई को छपी समाचारपत्र की खबर उनके दावे का आधार है.
बहरहाल, युवक रमेश शर्मा ने मोदी के आंकड़ों पर सवाल उठाया और कहा कि उसकी आरटीआई अर्जी पर कोई जवाब नहीं मिला है.
सोनिया के विदेश दौरे के बारे में कोई भी बात छिपाने वाली नहीं होने का दावा करते हुए कांग्रेस महासचिव सिंह ने कहा कि भाजपा अब कह रही है कि उन्हें एक समाचारपत्र से यह सूचना मिली है.
उन्होंने कहा, ‘अब नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहिए कि उन्होंने कौन सा अखबार पढ़ा और किस संवाद एजेंसी ने उन्हें यह सूचना दी. सोनिया जी के स्वास्थ्य एवं विदेश यात्रा के बारे में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.'
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी से और क्या उम्मीद की जा सकती है, ‘जिन्होंने हजारों लोगों की मौत के लिए भी माफी नहीं मांगी.’ उन्होंने यह कहकर 2002 के गुजरात दंगों के बारे में संकेत किया.
सिंह ने कहा , ‘मुझे तो माफी की उम्मीद नहीं है.’