गुजरात की गद्दी पर तीसरी बार कब्जा जमाने का अरमान संजोए नरेंद्र मोदी जानते हैं कि वोट बटोरने के लिए जनता का दिल जीतना ज़रूरी है और ये काम बिना जनसंपर्क के नहीं हो सकता.
मोदी ये भी जानते हैं कि जनसंपर्क का तरीका अगर हाईटेक हो तो अपनी बात कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जा सकती है और हाईटेक तरीकों के इस्तेमाल के मामले में मोदी किसी भी दूसरे नेता से दो कदम आगे हैं.
मोदी लोगों से संपर्क बढ़ाने के लिए गूगल प्लस पर हैंगआउट करते हैं तो मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये लोगों को सरकार की नीतियां भी बताते हैं. मोदी युवा वोटों की ताकत पहचानते हैं और ये भी जानते हैं नौजवानों से जुड़ना है तो हाईटेक हुए बिना काम चलने वाला नहीं. थ्री डी तकनीक से जनसंपर्क मोदी की इसी रणनीति का नतीजा है.