नरेन्द्र मोदी द्वारा शशि थरूर की पत्नी पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने रविवार को कहा कि वह ‘संतुष्ट’ हैं कि भाजपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गुजरात के मुख्यमंत्री के व्यवहार की ‘निंदा’ की.
थरूर ने एक अंग्रेजी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि उनकी पत्नी पर मोदी की टिप्पणी के बाद काफी संख्या में लोगों ने, कुछ पूर्व मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोगों ने मुझसे संपर्क किया और उन्होंने अपने ही नेता के व्यवहार की निंदा की .
शिमला में पिछले महीने एक चुनावी रैली में मोदी ने थरूर की निजी जिंदगी पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर कभी ‘‘उनकी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’’ थीं. शशि थरूर के केंद्रीय कैबिनेट में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री के रूप में वापसी करने के एक दिन बाद मोदी ने यह टिप्पणी की.
मोदी ने थरूर की पत्नी पर हमला करते हुए एक चुनावी रैली में कहा था, ‘आपने कभी देखा है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड ?’
उनकी टिप्पणी पर थरूर ने ट्विट किया, ‘मेरी पत्नी 50 करोड़ की आपकी कल्पना से कहीं ज्यादा है. वह अनमोल है. लेकिन यह समझने के लिए आपको किसी से प्यार करने की जरूरत है .’