पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मोहाली में अपने भारतीय समकक्ष के साथ बातचीत को अच्छे पड़ोसी संबंध और सहयोग का नया अध्याय शुरू करने की दिशा में ‘मील का पत्थर’ बताया.
अपने कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में गिलानी ने कहा कि मोहाली में विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले ने, ‘भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को मिलने और द्विपक्षीय संबंधों के समूचे मुद्दों पर चर्चा करने का बेहद उपयोगी अवसर दिया.’
वक्तव्य में गिलानी ने कहा है कि भारतीय नेतृत्व और जनता ने उनके प्रति, उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रति जो गर्मजोशी और आतिथ्य दिखाया वह ‘दोनों देशों की जनता के बीच सद्भावना की साझा भावना को दर्शाता है जिसे दोनों देशों के बीच निरंतर और टिकाउ शांति और मैत्री कायम करने के लिए आगे बढ़ाना चाहिए.’
गिलानी ने भारतीय प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला देखने के लिए कल भारत का दौरा किया था. दोनों देशों के बीच कल हुए विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की थी.