scorecardresearch
 

आरुषि हत्या मामला: मोइली ने की सीबीआई निदेशक से चर्चा

बहुचर्चित आरुषि हत्या मामले में केंद्रीय कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को सीबीआई के निदेशक ए पी सिंह के साथ एक बैठक की जिसमें आरुषि तलवार हत्या मामले में ‘आगे की प्रगति’ की संभावना पर चर्चा की गई.

Advertisement
X
M Veerappa Moily
M Veerappa Moily

बहुचर्चित आरुषि हत्या मामले में केंद्रीय कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को सीबीआई के निदेशक ए पी सिंह के साथ एक बैठक की जिसमें आरुषि तलवार हत्या मामले में ‘आगे की प्रगति’ की संभावना पर चर्चा की गई.

Advertisement

सीबीआई ने दो दिन पहले ही गाजियाबाद की अदालत में आरुषि हत्या मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. मोइली ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने सीबीआई निदेशक को आरुषि तलवार हत्या मामले में व्यापक चर्चा के लिये आमंत्रित किया था. प्रश्न यह है कि क्या यह मामला बंद करने के लिये उपयुक्त है या आगे की प्रगति हो सकती है ?’

यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले ही मोइली ने कहा था कि वह इस अत्यंत चर्चित मामले में एजेंसी के क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के फैसले पर बात करेंगे. मोइली ने एजेंसी के समक्ष उपस्थित विभिन्न विकल्पों के बारे में विस्तृत रूप से बताने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले से जुड़े विभिन्न कानूनी पहलुओं पर बात की है.

उन्होंने कहा, ‘देखते हैं कि हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं.’ कानून मंत्री ने इस मामले में सीबीआई का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति एजेंसी के जांच करने के तरीके पर सवाल नहीं उठा सकता. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बड़ी गंभीरता के साथ अपना काम अंजाम दिया है.’

Advertisement

सीबीआई ने बुधवार को अदालत में इस आधार पर आरुषि हत्या मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी कि अपराध स्थल पर कोई ऐसा सबूत नहीं है जिससे जांच को आगे बढ़ाया जा सके. इस बहुचर्चित मामले के दो साल बाद बेनतीजा खत्म हो जाने पर देशभर में लोग सकते में हैं. जांच एजेंसी ने कहा कि वह किसी विश्वसनीय नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है.

Advertisement
Advertisement