scorecardresearch
 

शिवहर में नक्सली गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

बिहार के शिवहर जिले में पुरनेहिया थाना अन्तर्गत चिरैया गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को  छापेमारी कर बाजार क्षेत्र से नक्सली निदेश पंडित को गिरफ्तर कर उसके पास से एक सेमी औटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के शिवहर जिले में पुरनेहिया थाना अन्तर्गत चिरैया गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को  छापेमारी कर बाजार क्षेत्र से नक्सली निदेश पंडित को गिरफ्तर कर उसके पास से एक सेमी औटोमेटिक पिस्टल बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक निताशा गुडिया ने बताया कि चिरैया गांव में छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सदस्य दिनेश पंडित को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक सेमी औटोमेटिक पिस्तौल और एक चक्र गोली बरामद की गयी है.

उन्होंने बताया कि पंडित सीतामढ़ी और शिवहर जिले में कई नक्सल वारदात को अंजाम देने का आरोपी है.

Advertisement
Advertisement