स्पेक्ट्रम घोटाले में पैसों की लेनदेन के तार कई मुल्कों तक फ़ैले हुए हैं. घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है. समझा जा रहा है कि उस रिपोर्ट में मलेशिया, मॉरीशस समेत 10 मुल्कों का नाम लिया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि उन सभी देशों की सरकारों के सहयोग से ही स्पेक्ट्रम घोटाले में पैसों के ट्रांज़ैक्शन का कच्चा चिठ्ठा खुलेगा. लिहाज़ा जांच पूरी करने के लिए और वक्त की ज़रूरत है.
सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने रिपोर्ट में कहा है कि अगले साल मार्च तक उसकी जांच पूरी हो जाएगी.
जबकि विदेशों में जांच पूरा करने के लिए और वक्त की जरूरत होगी. ईडी ने कहा है कि उसने लॉबिस्ट नीरा राडिया के बयान भी रिकार्ड कर लिए हैं और अब वह इनका सावधानी पूर्वक परीक्षण कर रहा है.
सूत्रों के अनुसार ईडी ने कहा है कि दस देशों में धन के लेन देन के जाल का पता लगाने के लिए वहां की सरकारों का सहयोग जरूरी है और वह इस काम के लिए लेटर्स रोगेटरी जारी किये जाने के लिए सक्षम अदालत में जाएगा.