आप विश्वास करें या नहीं करें, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारत से सीमा पार कर पहुंचे एक बंदर को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है.
एक्सप्रेस न्यूज चैनल ने खबर दी कि बहावलपुर में वन्यजीव अधिकारियों ने बंदर को पकड़ लिया. बहावलपुर के चोलिस्तान इलाके में बंदर आ गया, स्थानीय लोगों ने पहले उसे स्वयं पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन बंदर ने जब उन्हें चकमा दे दिया तब उन्होंने वन्यजीव अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
वन्यजीव अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. बंदर को बहावलपुर चिड़ियाघर ले जाया गया जहां अधिकारियों ने उसका नाम बॉबी रख दिया. पिछले साल मई में भारत में पुलिस ने एक कबूतर को हिरासत में लेकर उसे कड़ी सुरक्षा में रखा था. इसे पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी करने पर पकड़ा गया था.