पटना सहित राज्य के कई इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान हुई मानसून की पहली बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसमविदों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी. राज्य के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार की सुबह राजधानी में न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस, गया और भागलपुर दोनों जगहों पर 27.8 डिग्री व पूर्णिया में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य में मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि गया का 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ए.के. सेन ने बताया, 'बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है और अगले दो दिनों के अंदर राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की सम्भावना है.' उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने की सम्भावना है.