बिहार में कुछ स्थानों पर हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट हुई है लेकिन वातावरण में फैली आर्द्रता ने उमस भरी गर्मी भी बढ़ा दी है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के कई इलाकों में बीते 24 घंटों में बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में थोड़ी कमी आई है. गुरुवार का न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस, गया का 27.6 डिग्री सेल्सियस व भागलपुर का 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ए. के. सेन ने बताया कि अगले 48 घंटों के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की सम्भावना है. गौरतलब है कि बुधवार पटना का न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.