पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलवार शाम को कई शहरों में जैसे ही ईद का चांद नजर आया, महीने भर का इंतज़ार खत्म हुआ और लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.
बच्चे, बुजुर्ग और जवान, हर किसी के चेहरे पर त्योहार की खुशी नजर आ रही है. महीने भर तक चले रमज़ान के पाक महीने के खत्म होते ही लोगों का इंतजार भी खत्म हो चुका है.
ईद के मौके पर हर दिल बोले, ईद मुबारक...| LIVE TV
राजधानी दिल्ली में चांद दिखा, तो ईद मनाने का एलान भी हो गया. देश के दूसरे शहरों में भी चांद देखे जाने की तस्दीक के साथ ही ईद की तैयारियां होने लगीं. लखनऊ में चांद दिखा, तो ये एलान किया गया कि ईद का त्योहार बुधवार को ही मनाया जाएगा.
दूसरी ओर ईद-उल-फितर के त्योहार पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी मिशेल और मेरी तरफ से अमेरिका और पूरी दुनिया के मुसलमानों को ईद की शुभकामनाएं...रमजान परिवार और लोगों के साथ मिलकर खुशियां बांटने का मौका है".
चांद देखने का जो एलान हुआ, तो लोग धैर्य न रख सके. रात में ही खरीददारी के लिए निकल पड़े और रात की रौनक से ही सुबह की खुशियों का अंदाजा लगने लगा था.
लोगों ने रातभर बाजार में खरीददारी की और सुबह होते ही मस्जिदों पर सजदा और फिर एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारक बाद. आखिर इन्हीं खुशियों का नाम तो ईद है.