प्यार पाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हर तीसरे व्यक्ति ने डेटिंग साइट पर अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है.
24000 पुरुष और महिलाओं पर आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा किये गये एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के अनुसार, 1997 में केवल छह प्रतिशत लोगों ने डेटिंग वेबसाइट का सहारा लिया लेकिन 2009 आते आते यह संख्या बढ़कर 30 प्रतिशत हो गयी.
1996 के बाद नये संबंधों की शुरूआत की खोज करने वालों में सर्वाधिक संख्या अधेड़ (40 से 69 के बीच) पुरुषों और महिलाओं की थी.
इनमें से 36 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें अपना मौजूदा साथी वेबसाइट की मदद से हासिल हुआ है.
यह अध्ययन 18 देशों के 12000 युगलों पर किया गया था. मुख्य बात यह थी कि ये सभी लोग इंटरनेट पर नियमित तौर पर उपस्थित रहते थे.