scorecardresearch
 

दिल्लीः बारिश जारी रहने के आसार

दिल्ली में मंगलवार सुबह से बादल छाए हुए हैं. एक दिन पहले राजधानी में जोरदार बारिश हुई थी, जिससे कई इलाकों में पानी जम गया था और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
X
दिल्ली में बारिश
दिल्ली में बारिश

दिल्ली में मंगलवार सुबह से बादल छाए हुए हैं. एक दिन पहले राजधानी में जोरदार बारिश हुई थी, जिससे कई इलाकों में पानी जम गया था और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी राजधानी में बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, 'मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. दिन में दो मौकों पर बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में जोरदार बारिश के आसार हैं.'

सोमवार शाम से लेकर मंगलवार तड़के तक राजधानी में 43.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से कम 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

आद्रता 90 फीसदी रहेगी. सोमवार शाम को कई इलाकों में हुई जोरदार बारिश के कारण कुछ सड़कों पर पानी लग गया था जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया था.

Advertisement
Advertisement