scorecardresearch
 

चिली में भूकंप से 300 से अधिक की मौत

चिली में आए भूकंप के शक्तिशाली झटके की वजह से कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी है. इससे प्रशांत महासागर में तेज लहरें उठी हैं और इसके एक दिन बाद जापान को भी सुनामी की चेतावनी जारी करना पड़ा.

Advertisement
X

चिली में आए भूकंप के शक्तिशाली झटके की वजह से कम से कम 300 लोगों की मौत हो गयी है. इससे प्रशांत महासागर में तेज लहरें उठी हैं और इसके एक दिन बाद जापान को भी सुनामी की चेतावनी जारी करना पड़ा.

Advertisement

भूकंप से बुरी तरह प्रभावित इलाकों का विमान से दौरा करने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मिशेल बचेलेत ने कहा कि आपदा से करीब बीस लाख लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘प्रकृति ने हमारे देश पर एक बार फिर कहर बरपाया है.’ राष्ट्रपति ने 8.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके के बाद चिली के 15 क्षेत्रों में से छह को भूकंप की दृष्टि से अत्यधिक खतरनाक क्षेत्र घोषित किया.

राजधानी सैंटियागो से करीब 325 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में रात को 8.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इससे पुल क्षतिग्रस्त हो गये, इमारतें ढह गयीं और सड़कें नष्ट हो गयीं. गृह मंत्री एडमंडो पेरेज योमा ने कहा, ‘यह आपदा अत्यंत भयावह है इसलिए निश्चित आंकड़े बता पाना मुश्किल होगा.’ बाद में आधिकारिक सूत्रों ने भूकंप के कारण कम से कम 300 लोगों के मरने की बात कही है.

Advertisement

दक्षिण अमेरिकी देश चिली की आबादी करीब 160 लाख है. गौरतलब है कि कल स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 34 मिनट पर (भारतीय समयानुसार दिन के 12 बजकर चार मिनट पर) भूकंप का तीव्र झटका आने के बाद चिली के तट पर दो मीटर से भी उंची लहरें उठीं थी.

Advertisement
Advertisement