दिल्ली में लावारिस लाशों के मामले में सरकारी आंकड़े डराने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार महीने में राजधानी में 858 लाशें मिली हैं. यानी औसतन 7 लाशें प्रतिदिन. इनमें से ज्यादातर लाशों की कोई पहचान नहीं हुई.
इसी मसले पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात भी की थी. चिदंबरम ने शीला दीक्षित को बताया कि कुछ लाशें दूसरे राज्यों से लाकर दिल्ली में फेंकी जाती है. इसके बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि यदि दिल्ली डंपिग ग्राउंड बन रहा है तो ये हालात और चिंताजनक है.