scorecardresearch
 

दिल्ली में बढ़ रहा है लावारिस लाशों का मामला

दिल्ली में लावारिस लाशों के मामले में सरकारी आंकड़े डराने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार महीने में राजधानी में 858 लाशें मिली हैं. यानी औसतन 7 लाशें प्रतिदिन.

Advertisement
X

दिल्ली में लावारिस लाशों के मामले में सरकारी आंकड़े डराने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार महीने में राजधानी में 858 लाशें मिली हैं. यानी औसतन 7 लाशें प्रतिदिन. इनमें से ज्यादातर लाशों की कोई पहचान नहीं हुई.

Advertisement

इसी मसले पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात भी की थी. चिदंबरम ने शीला दीक्षित को बताया कि कुछ लाशें दूसरे राज्यों से लाकर दिल्ली में फेंकी जाती है. इसके बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि यदि दिल्ली डंपिग ग्राउंड बन रहा है तो ये हालात और चिंताजनक है.

Advertisement
Advertisement