मध्यप्रदेश में पर्यटकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के चलते प्रदेश में पिछले तीन सालों में पर्यटकों की संख्या में दुगने से भी अधिक का इजाफा हुआ है.
पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार वर्ष 2007-08 में मध्यप्रदेश आने वाले पर्यटकों की संख्या एक करोड़ 41 लाख 28 हजार 704 थी, जो वर्ष 2010-11 में बढ़कर 3 करोड़ 83 लाख से अधिक हो गई है. वर्ष 2007-08 में घरेलू पर्यटकों की संख्या एक करोड़ 38 लाख 94 हजार से अधिक थी, जो वर्ष 2010 में बढ़कर 3 करोड़ 80 लाख 79 हजार 595 हो गई.
उन्होने बताया कि इसी प्रकार 2007-08 में विदेशी पर्यटकों की संख्या 2 लाख 34 हजार से ज्यादा थी, जो वर्ष 2010 में बढ़कर 2 लाख 50 हजार से अधिक हो गई. प्रदेश में वर्ष 2010 में बड़े शहरों से ज्यादा 12 लाख 68 हजार पर्यटक ओरछा आये. इनमें 12 लाख 26 हजार भारतीय तथा 42 हजार 300 विदेशी पर्यटक थे. दूसरे क्रम पर मांडव रहा, जहां 7 लाख 60 हजार 683 पर्यटक आये. इनमें 7 लाख 53 हजार 712 भारतीय तथा 6,971 विदेशी पर्यटक थे.