ब्रिटेन में ऐसी महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जो अपने निजी स्नानागार में मेकअप करने की बजाय काम पर जाते वक्त सार्वजनिक परिवहन में मेकअप करती हैं.
ब्रिटेन में हुए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि प्रत्येक 10 में से सात महिलाएं सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान अपना मेकअप करती हैं.
समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' के अनुसार सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि जो महिलाएं घर से निकलने से पहले मेकअप करती हैं, उनमें से प्रत्येक 10 में से नौ महिलाएं रेलगाड़ी, ट्यूब ट्रेन और बस में उस पर फिर से ध्यान देती हैं.
सार्वजनिक परिवहन में हालांकि की आइलाइनर लगाना सबसे मुश्किल माना जाता था, लेकिन इसके बावजूद हर तीसरी महिला इसे रोजाना लगाती है.
सौंदर्य उत्पादों में लिपस्टिक यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है. इसके साथ-साथ बहुत सी महिलाएं पाउडर और ब्लशर का उपयोग भी करती हैं.
दिलचस्प बात यह है कि सर्वेक्षण में शामिल तीन-चौथाई महिलाओं का कहना है कि गाड़ी के अचानक रूक जाने से उनके मेकअप करने में बाधा उत्पन्न हो जाती है.