मॉस्को के व्यस्त दोमोदेदोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध आत्मघाती बम हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी जबकि 130 घायल हो गये.
संवाद समिति इतर तास ने रूसी जांच समिति की तात्याना मोरोजोवा के हवाले से बताया कि यह धमाका अंतरराष्ट्रीय आगमन क्षेत्र के सामान दावा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 19:02 बजे हुआ.
रूसी संवाद समिति रिया नोवोस्ती ने कहा कि हवाई अड्डे पर हुए इस हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी है.
हवाई अड्डा के कर्मचारियों ने मुख्य हवाई अड्डे और आगमन क्षेत्र के बीच की दीवार को तोड़ दिया ताकि यात्री वारदात स्थल से सुरक्षित निकल सकें.
बिजनेस एफएम रेडियो के अनुसार, यह एक आत्मघाती हमला था और प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है. विभिन्न दलों को हवाई अड्डे के लिए रवाना कर दिया गया है.
इंटरफैक्स संवाद समिति ने एक सुरक्षा स्रोत के हवाले से कहा, ‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार, विस्फोट को अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान हाल में एक आत्मघाती ने अंजाम दिया.’ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट के बाद हवाई अड्डा की इमारत धुएं से भर गयी थी.{mospagebreak}
न्यूयार्क, दुबई, अस्घाबात, काहिरा, लंदन, वियना, म्यूनिख, हैमबर्ग, तोक्यो और इस्तांबुल सहित दो दर्जन स्थानों के यात्री विस्फोट स्थल के निकट थे.
रूसी जांच समिति के प्रवक्ता व्लादिमीर मारकिन ने इस हमले को आतंकवादी कार्रवाई करार दिया और कहा कि इस मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि घटनास्थल पर चारों ओर खून बिखरा हुआ था और जख्मी लोग सुरक्षा के लिए यहां वहां भाग रहे थे.
यात्रियों की दृष्टि से दोमोदेदोवो हवाई अड्डा रूस का सबसे बड़ा अड्डा है. रिया नोवोस्ती ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि दो आतंकवादियों ने खुद को विस्फोट कर उड़ा दिया.
राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने इस वारदात के बाद देश के सभी हवाई अड्डों और परिवहन केन्द्रों की सुरक्षा कड़ी करने का आदेश जारी कर दिया है.