scorecardresearch
 

अब पैरों की गंध से मरेंगे मलेरिया के मच्छर

मानव पैरों की गंध अब मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लिए काल का गाल बनेगी. अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वे मानव के पैरों की गंध का इस्तेमाल इन मच्छरों को आकर्षित करने और इनका खात्मा करने के लिए करेंगे.

Advertisement
X
मच्छर
मच्छर

मानव पैरों की गंध अब मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लिए काल का गाल बनेगी. अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वे मानव के पैरों की गंध का इस्तेमाल इन मच्छरों को आकर्षित करने और इनका खात्मा करने के लिए करेंगे. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस विधि से मलेरिया के प्रसार में भी काफी कमी आएगी.

Advertisement

तंजानिया के इफकारा हेल्थ इंस्टीट्यूट के एक दल का कहना है यह विधि मच्छरों को आकर्षित करने में सहायक होगी. सामान्य मनुष्य जितनी मात्रा में मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करता है उसकी तुलना में इस विधि द्वारा चार गुना अधिक मच्छरों को आकर्षित किया जा सकेगा और इसके बाद उन्हें कीटनाशक देकर मारा जा सकेगा.

वैज्ञानिकों को यह विचार गंदे जुराबों की गंध से मच्छरों को आकर्षित होते देख कर आया.

डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, इस परियोजना को ‘बिल एण्ड मिलेन्डा गेट्स फाउंडेशन’ और ‘ग्रांट चैलेंजेज़ कनाडा’ की ओर से वित्तीय सहायता मिली है.

प्रमुख शोधकर्ता डॉक्टर फ्र्रेडोस ओकुमु का कहना है कि मच्छर देखने से ज्यादा गंध से आकर्षित होते हैं इसलिए उन्हें जाल और वास्तविक मनुष्य के बीच फर्क बहुत देर से महसूस होता है.

Advertisement
Advertisement