scorecardresearch
 

उफ... ब्रिटेन, बिस्तर और सोशल नेटवर्किंग

ब्रिटेन के करीब 75 फीसदी लोग बिस्तर पर लेटकर अपना सोशल नेटवर्क मजबूत करते हैं. ये ब्रिटेनवासी बिस्तर से ही रोजाना अपने 16 मिनट सोशल नटवर्किंग साइट पर स्टेटस अपडेट करने में लगाते हैं.

Advertisement
X

आपको जरा अजीब लग सकता है लेकिन सच है कि ब्रिटेन के करीब 75 फीसदी लोग बिस्तर पर लेटकर अपना सोशल नेटवर्क मजबूत करते हैं. ये ब्रिटेनवासी बिस्तर से ही रोजाना अपने 16 मिनट सोशल नटवर्किंग साइट पर स्टेटस अपडेट करने में लगाते हैं.

Advertisement

बिस्तर से ब्रिटेन के लोग और भी कामों को बखूबी अंजाम देते हैं. सुपरमार्केट में शॉपिंग करना हो या बिल चुकाना हो, बेड से ही ज्यादातर काम करते हैं ब्रिटेनवासी.

ट्रेवेलोज द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 72 फीसदी वयस्क हर रात औसतन 16 मिनट रजाई ओढ़कर सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ और ‘ट्विटर’ आदि का उपयोग करते हैं.

डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, बिस्तर पर सोशल नेटवर्किंग साइट का पीक आवर 9-45 बजे माना गया जब 18 फीसदी लोगों ने उस वक्त ‘ट्विटर’ के उपयोग करने की बात कही.

सर्वेक्षण में पाया गया कि ब्रिटेनवासी हर रात औसतन नौ मिनट मोबाइल से अपने दोस्तों और परिजनों को एसएमएस भेजने में लगाते हैं. एक चौथाई से ज्यादा लोगों ने कहा कि वे बिस्तर से ही सुपरमार्केट की शॉपिंग करते हैं और 10 फीसदी लोग वहां से बिल का ऑनलाइन पेंमेंट करते हैं.

Advertisement

आधे से ज्यादा लोगों ने कहा कि उठने के बाद पहला काम वे अपना मोबाइल और ईमेल देखने का करते हैं और 10 में से एक व्यक्ति बिस्तर से उठने से पहले उनके जवाब भी भेज देता है.

Advertisement
Advertisement