एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि पक्षियों जैसी विशेषताएं रखने वाले ज्यादातर ‘थेरोपॉड’ डायनासोर मांसाहारी नहीं शाकाहारी थे. ‘थेरोपॉड’ डायनासोर दो पैरों से चलते थे और उड़ने के लिए कुदरत ने उन्हें पंख भी दिया था.
‘थेरोपॉड’ डायनासोर की 90 प्रजातियों के आहार पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार, आश्चर्यजनक तौर पर उनमें से ज्यादातर पत्तियां और घास-फूस खाना पसंद करते थे. बहरहाल, इनमें ‘टी-रेक्स’ प्रजाति एक अपवाद थी.
‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब अध्ययनकर्ताओं का मानना है कि सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ में नजर आने वाले ‘टी-रेक्स’ और ‘वेलोसिरैप्टर’ प्रजातियों के डायनासोर इनका अपवाद थे.