scorecardresearch
 

नवी मुंबई हवाईअड्डा को पर्यावरण, विमानन मंत्रालय की मंजूरी

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परियोजना पर पर्यावरण एवं नागर विमानन मंत्रालयों के बीच सहमति बनने के साथ इस हवाईअड्डे पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है. हालांकि अंतिम निर्णय विशेषज्ञ आकलन समिति की रपट पर निर्भर करेगा.

Advertisement
X

Advertisement

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परियोजना पर पर्यावरण एवं नागर विमानन मंत्रालयों के बीच सहमति बनने के साथ इस हवाईअड्डे पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है. हालांकि अंतिम निर्णय विशेषज्ञ आकलन समिति की रपट पर निर्भर करेगा.

पर्यावरण के मुद्दे को लेकर अधर में लटकी इस परियोजना पर बातचीत के लिए पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश और नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के बीच एक बैठक हुई.

बैठक के बाद रमेश ने बताया, ‘हमने अच्छी प्रगति की है. विशेषज्ञ आकलन समिति की 9 और 10 नवंबर को बैठक होगी जिसमें इस परियोजना पर अंतिम निर्णय किया जाएगा.’ नागर विमानन मंत्रालय के संशोधित प्रस्ताव के तहत हवाईअड्डे का स्थान नहीं बदला जाएगा, लेकिन गैर-विमानन परिसंपत्तियों मसलन होटल और शापिंग क्षेत्रों को कहीं और ले जाने की संभावना है.

रमेश ने कहा, ‘उन्हें (पटेल को) उम्मीद है और मुझे भी भरोसा है. बैठक को ‘काफी सृजनात्मक’ बताते हुए पटेल ने कहा, ‘दोनों पक्षों द्वारा सकारात्मक रुख अपनाने से काफी प्रगति हुई है.. यह परियोजना 14 नवंबर के बाद सिरे चढ़ेगी.’

Advertisement
Advertisement