scorecardresearch
 

गया में दो नक्सली गिरफ्तार किए गए

बिहार के गया जिले में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विभिन्न नक्सली कांडों के आरोपी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

बिहार के गया जिले में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विभिन्न नक्सली कांडों के आरोपी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के दो नक्सलियों को कल बोधगया और अतरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि गया क्षेत्र के सब जोनल कमांडर सुरेंद्र यादव उर्फ रौशनजी को बोधगया क्षेत्र के मस्तीपुर गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से एक देसी कट्टा, 10 गोली, तीन हैंडसेट और 10 हजार 900 रुपया नकद बरामद किया गया.

कुमार ने बताया कि यादव गया और औरंगाबाद जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में 17 नक्सल कांडों को अंजाम देने का आरोपी है.

एसएसपी ने बताया कि पुलिस को अतरी थाना अंतर्गत धुसरी गांव से राजगीर क्षेत्र के एरिया कमांडर भोला मांझी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. मांझी पर गया के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नौ मामले दर्ज हैं.

उन्होंने बताया कि मांझी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. दोनों नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement