अनेक महिलाएं दिल की बीमारियों के जोखिम का सामना कर रही हैं और खास बात यह है कि परीक्षणों में सामने नहीं आने के चलते इसके बारे में उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि महिलाओं और पुरूषों में दिल के दौरे के अलग-अलग लक्षण होते हैं. दिल का पहला दौरा पड़ने के बाद साल भर में उनकी मृत्यु होने की आशंका ज्यादा होती है.
अमेरिकन हार्ट ऐसोसिएशन के अनुसार, दरअसल 40 प्रतिशत से अधिक महिलाएं इस बात को नहीं मानती कि दिल की बीमारी अमेरिका में महिलाओं की मौत का सबसे बड़ा कारण हैं.
2007 में स्तन कैंसर से पीड़ित 30 महिलाओं में से एक महिला की मृत्यु हुई जबकि दिल की बीमारियों से पीड़ित तीन में से एक महिला की मृत्यु हो गयी.