बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी केंद्रीय कारागार (जेल) में शुक्रवार तड़के पुलिस ने छापेमारी कर 23 मोबाइल फोन, छह सिम कार्डो सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं.
मोतिहारी के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशांत सिंह सरोज ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर की गई छापेमारी में कैदियों के वार्ड से 23 मोबाइल फोन, आठ बैट्री चार्जर, छह सिम कार्डो सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं.
उन्होंने बताया कि जेल में बंद एक नक्सली कैदी सुरेश बैठा के पास से नक्सलियों से सम्बंधित एक पत्र भी बरामद किया गया, जिसकी जांच की जा रही है.
सुशांत सिंह ने बताया कि पूरी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है और जांच की जा रही है कि उक्त वस्तुएं जेल के अंदर कैसे पहुंचीं. उल्लेखनीय है कि जेल में कई बड़े नक्सली और बड़े अपराधी बंद हैं.