मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव को पढ़कर सरकार ‘खिसिया’ गई है. इसलिए उसके प्रवक्ता डा.नरोत्तम मिश्र इसे लुंज-पुंज बताकर खंबा नोच रहे है.
अजय ने एक बयान में आरोप लगाया कि भाजपा की शिवराज सरकार, कामकाज में लुंजपुंज और भ्रष्टाचार में सबसे मजबूत सरकार है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मंडली और इस सरकार के किचन कैबिनेट के सदस्य प्रवक्ता मंत्री डा. मिश्र को अविश्वास प्रस्ताव इसलिए लुंज-पुंज लग रहा है, क्योंकि अरबों रुपये का भ्रष्टाचार वह खुद और अन्य मंत्रीगण कर रहे हैं, उसके मुकाबले में जो भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं वे उन्हें नगण्य नजर आ रहे होंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार के प्रवक्ता मंत्री डा. मिश्र चिंता नहीं करें उनके और उनकी सरकार में जो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा, उस एक-एक भ्रष्टाचार को उजागर कर जनता को बताया जाएगा कि यह मध्यप्रदेश के इतिहास की अब तक की कितनी भ्रष्ट सरकार है.
विपक्ष के नेता ने दावा किया कि मीडिया में भ्रम फैलाकर मंत्री डा. मिश्र अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भ्रांतियां पैदा कर रहे है, लेकिन यह उनकी सरकार के लिए ताबूत की अंतिम कील की तरह साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार के भ्रष्टचार, घोटाले और प्रदेश की बदहाल स्थिति की जानकारी जनता को देने की शुरुआत अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से होगी.