scorecardresearch
 

चूहे ने किया परेशान, चार घंटे देरी से भरी विमान ने उड़ान

एयर इंडिया के विमान से रियाद जा रहे लगभग 115 यात्रियों को एक चूहे ने खासा परेशान किया. विमान में चूहा दिखने के कारण विमान ने लगभग चार घंटे की देरी से उड़ान भरी.

Advertisement
X

एयर इंडिया के विमान से रियाद जा रहे लगभग 115 यात्रियों को एक चूहे ने खासा परेशान किया. विमान में चूहा दिखने के कारण विमान ने लगभग चार घंटे की देरी से उड़ान भरी.

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कल शाम लगभग तीन बजे तिरुवनंतपुरम.कोझिकोड.रियाद विमान उड़ान भरने की तैयारी में था, तभी किसी यात्री ने चूहे को देखा. इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और कर्मचारियों ने चूहे को खोजने के लिए धुआं छोड़ा.

हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि चूहे को तीन घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका, जिसके बाद विमान ने शाम 7:35 पर उड़ान भरी.

पिछले साल सितंबर में एक चूहे ने लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान की उड़ान में देरी कराई थी. यह घटना अमृतसर के राजासांसी हवाईअड्डे पर हुई थी. यह विमान 11 घंटे की देरी से उड़ान भर सका था.

Advertisement
Advertisement